थाईलैंड पुलिस का विमान हुआ हादसे का शिकार, 5 की मौत 1 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बैंकॉक, अमृत विचार। थाईलैंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां समुद्र तट से सटे शहर के पास छोटा विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। 

इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ‘रॉयल थाई’ पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था लेकिन सुबह आठ बजे के आसपास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


 
अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद प्रोपेलर विमान का मॉडल साझा नहीं किया, लेकिन घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है। प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। तस्वीरों में विमान तट से करीब 100 मीटर की दूरी पर समुद्र में नजर आ रहा है।

तस्वीरों में विमान का ढांचा दो टुकड़ों में टूटा हुआ दिख रहा है। अर्चायोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अर्चायोन ने कहा कि अधिकारी विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं। 

ये भी पढ़े : Gold Mine Collapse: पूर्वी कांगो में बड़ा हादसा, सोने की खदान ढहने से 10 मजदूरों की मौत

संबंधित समाचार