बदायूं: अवैध असलाह के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार, आरोपियों पर कई मुकदमे हैं दर्ज

बदायूं: अवैध असलाह के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार, आरोपियों पर कई मुकदमे हैं दर्ज

बिल्सी, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र में गश्त की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोतवाली बिल्सी पुलिस ने अवैध असलाह के साथ एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

बिल्सी कोतवाल कमलेश कुमार मिश्रा शनिवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को पकड़कर तलाशी ली। जिनके पास अवैध असलाह मिला। गांव बमेड़ निवासी लालराम पुत्र नेकसू के पास से तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। चोरी समेत विभिन्न मामलों में वारंटी गांव सिरतौल निवासी राजकुमार पुत्र सुरेश वाल्मीकि के पास से भी एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिले। 

तीसरा आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुखलाल उर्फ सुखा जाटव पुत्र सियाराम है। वह गांव सीतापुर के मजरा सतेती गजा कर रहने वाला है। उसपर अपहरण, बलवा, जानलेवा हमला, दो हत्या व एक लूट समेत विभिन्न मामले दर्ज हैं। उसके पास से भी पुलिस को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया।