दिल्ली-वाराणसी लखनऊ के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,जाने टाइम टेबल

कल से 18 मई तक चलेगी हुबली-गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी लखनऊ के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,जाने टाइम टेबल

लखनऊ। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ और वेटिंग को देखते हुये रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से जहां यात्रियों को आरक्षित बर्थ के साथ सफर सुहाना होगा वहीं वेटिंग से राहत मिलेगी ।
ट्रेन संख्या-07305/07306 हुबली-गोमतीनगर समर स्पेशल 13 अप्रैल से 21 मई तक छह फेरों के लिये चलाया जायेगा। वहीं दिल्ली-वाराणसी साप्ताहिक समर स्पेशल वाया लखनऊ भी ट्रेन 27 अप्रैल से 30 जून तक चलायी जाएगी।
 
हुबली-गोमतीनगर साप्ताहिक समर स्पेशल
 
ट्रेन संख्या-07305 हुबली-गोमतीनगर समर स्पेशल 13 अप्रैल से 18 मई तक प्रत्येक शनिवार को हुबली से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर हावेरि, राणिबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, चिक्कजाजूरू, कदुर, अरसीकेरे, तुमकूर, येलहंका, हिन्दुपुर, धर्मवरम, अनन्तपुर, गुंतकल, आदोनी, मंत्रालयम रोड, रायचूर, दूसरे दिन बेगमपेट, सिकन्दराबाद, काजीपेट, जमीकुंटा, रामगुंडम, मंचेरियाल, बेल्लमपल्ली, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, आमला, बैतुल, घोड़डोंगरी, इटारसी, भोपाल, तीसरे दिन ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., ऊरई, पोखराया, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग सुबह 9:50 बजे तथा बादशाहनगर 10:13 बजे छूटकर गोमतीनगर 10:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 07306 गोमतीनगर-हुबली समर स्पेशल 16 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक मंगलवार को गोमतीनगर से सुबह 10:45 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर 11 बजे, ऐशबाग 11:30 बजे, तीसरे दिन हुबली दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी का 02, जनरल के 03, स्लीपर के 13 थर्ड एसी के दो कोचों समेत कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
 
दिल्ली-वाराणसी त्रिसाप्ताहिक समर स्पेशल
 
ट्रेन संख्या-04080 दिल्ली-वाराणसी समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोम, गुरु, शनिवार को दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ अगले दिन तड़के 3:30 बजे तथा वाराणसी सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04079 वाराणसी से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को वाराणसी से शाम 6:20 बजे रवाना होगी जो लखनऊ अगले दिन मध्य रात्रि 12:10 बजे और दिल्ली सुबह 8:50 बजे पहुंचेगी।

ताजा समाचार

संपत्ति के लालच में नाती ने किया बुजुर्ग दम्पति का मर्डर, घर में सड़ी-गली हालत में मिले थे नाना-नानी के शव
पीलीभीत: बरेली से ही पूरा काम करता है नगर पालिका का जेई, नाला निर्माण में कर दिया भ्रष्टाचार...भाकियू ने डीएम से की शिकायत 
बरेली: कार न रोकने पर चार लोगों ने झोंका फायर, विरोध करने पर ईंट-पत्थर फेंके...लाठी-डंडे से हमला
बरेली: बच्चों को डिजिटल प्रणाली से मिलेगी शिक्षा, आईसीटी लैब में पढ़ाने की दी ट्रेनिंग  
प्रयागराज: गुंडा एक्ट के दुरुपयोग के कारण राज्य पर लगाया तीस हजार रुपए का जुर्माना
महादेवा के विकास पर पीएम की मुहर, सीएम योगी के बाद नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान