लखीमपुर-खीरी: जंगल से भटक कर घर में घुसा बारहसिंघा, मचा हड़कंप

लखीमपुर-खीरी: जंगल से भटक कर घर में घुसा बारहसिंघा, मचा हड़कंप

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन की बथुआ जंगल से भटक कर एक बारह सिंघा पड़ोस के गांव करदहिया पहुंच गया। उसे कुत्तों ने नोचने की कोशिश की तो वह आरिफ के घर घुस गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर फिर जंगल में छोड़ दिया है। थाना सिंगाही क्षेत्र का गांव करदहिया दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन से सटा हुआ है। 

शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक बारह सिंघा जंगल से भटकर कर आबादी की तरफ पहुंच गया, जिससे कुत्तों ने दौड़ा लिया। जान बचाकर वह गांव के ही आरिफ के घर घुस गया और अपनी जान बचाई। बारह सिंघा के घर में होने की सूचना पर तमाम लोग उसे देखने मौके पर पहुंच गए। इससे वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मकान मालिक आरिफ ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मुंशीगढ़ चखरा में लगी भीषण आग, 6 घर जलकर स्वाहा 

ताजा समाचार