बरेली: महिला के परिवार को अपने पिता और भाइयों से जान का खतरा, SSP से इंसाफ की गुहार

महिला के मकान पर दबंगई से कब्जा करना चाहते हैं सौतेले भाई

बरेली: महिला के परिवार को अपने पिता और भाइयों से जान का खतरा, SSP से इंसाफ की गुहार

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पिता और सौतेले भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। महिला ने अपने शिकायती पत्र में पिता और सौतेले भाइयों पर मकान हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी धर्मपाल ने दो शादियां की थीं। जिनमें पहली पत्नी से दो बेटे और एक बेटी, वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटा और एक बेटी हुई। इस बीच दोनों पत्नियों में विवाद होने पर धर्मपाल ने दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के रहने के लिए इलाके की राम चंद्रपुरम् कॉलोनी में मकान खरीदकर दिया।

इस बीच दूसरी पत्नी के इकलौता बेटे की हत्या हो जाने के बाद उसने अपना मकान बेटी अंजू सोनकर के नाम कर दिया। जिसके बाद अंजू सोनकर का आरोप है कि उसका पिता धर्मपाल और दोनों सौतेले भाई उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। वहीं मकान खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया है।

महिला ने बताया कि उसका पिता और सौतेले भाई तीन दिन पहले उसके घर में घुस आए और मकान खाली नहीं करने पर उसके इकलौटे बेटे समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। 

ये भी पढ़ें-  बरेली: लगातार बढ़ रहा कुत्ता, बिल्ली और बंदरों का आतंक, रोजाना करीब 300 रेबीज के मरीज लगवा रहे टीका

ताजा समाचार

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: शहर के 123 केंद्रों में होगी परीक्षा, नहीं बढ़ेगी प्रस्तावित सूची
बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा