खटीमा: टक्कर के बाद किशोर ने बिना टायर के रिम पर भगाई कार
On
बाजार चौकी में तैनात कॉस्टेबल शहनवाज अंसारी ने बताया कि वह रात को ग्यारह बजे मुख्य चौक पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक कार चालक बगैर टायर के रिम पर ही कार दौड़ाता हुआ ला रहा है। रिम की रगड़ से सड़क पर चिंगारी निकल रही है। जब उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने कार नहीं रोकी।
उन्होंने बाइक से ही कार का पीछा किया तो कार कृष्णा टाकीज के पास रुक गई। इस दौरान कार को लोगों ने घेर लिया। जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो दो नाबालिग नशे की हालत में थे और दोनों ही बिगराबाग के निवासी हैं। लोगों ने दोनों किशोरों को कोतवाली लाया गया। जहां उनके पारी भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
एसएसआई विनोद जोशी ने इसकी पुष्ट करते हुए बताया कि मंगलवार को इस मामले में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। जिसके चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन रात के समय नशे की हालत में इस तरह सड़क पर दौड़ रही कार से अफरा तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें - रामनगर: 15 नवंबर को खुलेगा कार्बेट का 'हृदय' ढिकाला जोन