12 हजार रोडवेज बसों में साउंड सिस्टम लगाएगा परिवहन निगम
लखनऊ, अमृत विचार। कोविड-19 से बचाव को लेकर रोडवेज ने नई पहल की है। यात्रियों को जागरुक करने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन अपनी 12 हजार रोडवेज बसों में साउंड सिस्टम लगाने की कवायद तेज कर दी है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि यात्रियों को कोरोना वायरस से …
लखनऊ, अमृत विचार। कोविड-19 से बचाव को लेकर रोडवेज ने नई पहल की है। यात्रियों को जागरुक करने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन अपनी 12 हजार रोडवेज बसों में साउंड सिस्टम लगाने की कवायद तेज कर दी है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रोडवेज अपनी बसों में साउंड सिस्टम लगाएगा।
इस सिस्टम से बस में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए चेतावनी देते और जागरूक करेगा। साधारण, एसी शताब्दी, एसी जनरथ, वोल्वो व स्कैनिया श्रेणी की करीब 12 हजार बसों में साउंड बाक्स लगेगा।
हर बाक्स में प्री रिकार्डेड आडियो क्लिप होगा। इस साउंड सिस्टम के जरिए पांच से सात मिनट का यात्रियों को जरूरी संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने एक साउंड सिस्टम की कीमत 15 सौ रुपये तय करते हुए 25 अक्तूबर तक हर बसों में लगाने के निर्देश प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिया है।