गोरखपुर से सपा उम्मीदवार को आया हार्ट अटैक, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

गोरखपुर/लखनऊ, अमृत विचार। गोरखपुर से सपा उम्मीदवार काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है। जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है, जहां उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई थी। जनसंपर्क के दौरान वह बेहोश हो गई थीं। उन्हें गोरखपुर के विंध्यवासिनी नगर स्थित स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि काजल निषाद साल 2012 में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें जीत नहीं मिली। काजल ने साल 2017 के चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वे गोरखपुर से सपा के टिकट पर बीते निकाय चुनाव में भी उतरीं लेकिन इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने उन्हें हरा दिया।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: गांव पहुंचे दो शव तो बिलख पड़े परिजन, पूरे गांव की आंखे हुईं नम