गेंहू लदी ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से लगी आग, फसल जलकर राख

ड्रमंडगंज/ मीरजापुर, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह गांव में रविवार सुबह गेहूं की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से आग लग गई। आग के विकराल रूप धारण करने से ट्राली में लदा गेंहू का बोझ जलकर राख हो गया।
क्षेत्र के चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के अमहा मुड़ेल गांव निवासी किसान गिरिजा चौरसिया रविवार सुबह रतेह गांव में अपनी काटी गई फसल को किराए के ट्रैक्टर ट्राली पर करीब चालीस बोझ गेंहू लादकर अमहा मुड़ेल गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही रतेह अमहा संपर्क मार्ग स्थित रतेह गांव में कुछ दूर आगे बढ़ा तो रास्ते में बिजली का तार गेंहू के बोझ में छू जाने से आग लग गई। ट्राली में आग की लपटे उठती देखकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आनन-फानन में ट्राली से अलग कर दिया।आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से गेंहू धू धू कर जलकर राख हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गेंहू जलकर राख हो चुका था। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गेहूं लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छू जाने से आग लग गई थी आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें -भइया ने आकर बहुत हौसला दिया.., अखिलेश यादव से मिलकर बोले उमर अंसारी