बदायूं: दुकान पर छापेमारी, एक खाली और चार भरे सिलेंडर सील
सूचना पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने उझानी कस्बा में की छापामारी
बदायूं, अमृत विचार। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने कस्बा उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला स्थित एक दुकान पर युवक को गैस रिफलिंग करते पकड़ा। मौके से चार भरे और एक खाली गैस सिलेंडर मिला। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला पूर्ति अधिकारी को किसी ने चार अप्रैल को उझानी बाइपास से बिहार-मिर्जापुर मार्ग पर मोहल्ला गद्दी टोला निवासी परमानंद पुत्र मदन लाल के गैस रिफलिंग के बारे में जानकारी दी। कहा कि इससे कभी भी आगजनी की घटना हो सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रजनीश उपाध्याय को भेजा। उन्होंने छापामारी की।
मकान के पास में डले टीनशेड में एक खाली घरेलू सिलेंडर मिला। वह गेट खोलकर अंदर गए। जहां एक कांटा, चार भरे हुए सिलेंडर, एक पाइपयुक्त रिफिलर, इलेक्ट्रानिक रिफिलर आदि मिले। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने सामान सील कर दिया। दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने परमानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: परेशान ग्रामीण बेच रहे पूरा गांव, मकान व जमीन के लगाए पोस्टर...जानिए मामला