'मुझे क्रिकेट पसंद है, यह किसी से छुपा नहीं...', ऋषि सुनक ने की क्रिकेट सुविधाओं के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा

'मुझे क्रिकेट पसंद है, यह किसी से छुपा नहीं...', ऋषि सुनक ने की क्रिकेट सुविधाओं के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्रिकेट के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है और उन्होंने शुक्रवार को जमीनीं स्तर की क्रिकेट सुविधाओं तथा स्कूलों के अंदर खेल की व्यापक पहुंच के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा की।

सुनक अकसर क्रिकेट के प्रति अपने लगाव के बारे में बात कर चुके हैं और डाउनिंग स्ट्रीट गार्डन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ कुछ गेंद हिट करने को बतौर प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल का अहम मौका भी करार दिया हैं। साउथम्पटन में जन्में भारतीय मूल के 43 वर्षीय नेता सुनक ने 2030 तक 10 लाख से अधिक युवाओं को खेल में शामिल करने की इच्छा जतायी। इस निवेश से इस कार्यक्रम में शामिल हर स्कूल को लगभग 2,500 नये उपकरण दिये जायेंगे और अगले पांच साल में 930,000 छात्रों को क्रिकेट खेलने में मदद मिलने की उम्मीद है। 

सुनक ने कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट पसंद है, यह किसी से छुपा नहीं है। मैंने पहली बार बचपन में क्रिकेट के जादू का अनुभव साउथम्पटन में अपने स्थानीय मैदान पर हैम्पशर को खेलते हुए देखकर किया था। उन्होंने कहा, हम महिला और पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं। खेल को और भी आगे बढ़ाने तथा देश के सभी हिस्सों के सभी लोगों के लिए इसकी पहुंच को बढ़ाने की बहुत बड़ी संभावना है। 

उन्होंने कहा, इसलिये मुझे बहुत गर्व है कि हम आज जमीनीं स्तर के क्रिकेट में 35 मिलियन पाउंड (3.5 करोड़ पाउंड) का बड़ा निवेश कर रहे हैं ताकि स्कूलों में भागीदारी बढ़ायी जा सके। साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित किया जा सके और स्थानीय समुदायों के लिए विश्व स्तरीय, पूरे वर्ष मिलने वाली सुविधायें प्रदान की जा सकें।  यह निवेश अगले पांच साल के लिये हैं जिसके दौरान इंग्लैंड एवं वेल्स 2026 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री Yusuf Raza Gilani को घोषित किया सीनेट अध्यक्ष पद का उम्मीदवार  

ताजा समाचार

अयोध्या: कई बार घोषणा के बाद भी समिति में 15 साल से ताला बंद, 7000 किसान परेशान 
देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं तो कैसे होना चाहिए वाहन और बनाना होगा कौन सा कार्ड जान लें...वरना पड़ सकता है खलल
अयोध्या: प्रबंधन व DIOS की रार में फंस गया बच्चों का भोजन, राजकरण वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज का मामला
फतेहपुर में ब्रजेश पाठक विपक्ष पर गरजे, बोले- मुख्तार और अतीक को आदर्श बताने वाला विपक्ष डिरेल्ड है, इनको देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी
अब सफर में मोबाइल-लैपटॉप की डिस्चार्ज नहीं होगी बैटरी, आसानी से कर पाएंगे चार्ज
बहराइच: महिला दरोगा ने पति समेत तीन पर दर्ज कराया केस, आठ वर्षीय बेटे से बात नहीं लगाया आरोप