Lok Sabha Election 2024: BJP से साध्वी निरंजन ज्योति तो BSP बसपा से डॉ. मनीष सचान ने भरा पर्चा, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे

Lok Sabha Election 2024: BJP से साध्वी निरंजन ज्योति तो BSP बसपा से डॉ. मनीष सचान ने भरा पर्चा, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

फतेहपुर, अमृत विचार। लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं बसपा प्रत्याशी डाॅ. मनीष सचान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी. इंदुमती के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी की ओर से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत अन्य विधायक आदि लोग शामिल रहे। इनके समेत कुल आधा दर्जन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं छह लोगों ने नामांकन पत्र भी खरीदा। 

शहर के शादीपुर स्थित एक गार्डेन में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन के लिए सुबह दस बजे से जिले भर से पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केबिनेट मंत्री राकेश सचान के अलावा तमाम विधायक पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे साध्वी निरंजन ज्योति ने अपना नामांकन कराया। 

Sadhvi Niranjan 1

नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी ताम्बेश्वर मंदिर में जाकर मत्था भी टेका और पूजा अर्चना किया। वहीं बसपा प्रत्याशी डा. मनीष सचान भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ डीएम कोर्ट में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा एवं बसपा प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुधवार को कुल छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं आधा दर्जन लोगों ने नामांकन पत्र भी प्राप्त किया।

अन्य दलों ने भी दाखिल किया पर्चा

बुधवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार रामबिहारी निवासी बाजार दक्षिणी बिंदकी, ने एक सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। वहीं निर्दलीय बीरेंद्र सिंह निवासी  आवास विकास कालोनी एक सेट, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार पटेल निवासी नेवादा प्रतापगढ़ ने एक सेट, परिवर्तन समाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह निवासी कंधईपुर धूमनगंज प्रयागराज ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

भाजपा के साथ रहे ये शामिल

सांसद के समर्थन में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, बिन्दकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, महामंत्री उदयवीर लोधी, महामंत्री पुष्पराज पटेल, महामंत्री नीरज सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, जिलामंत्री कुलदीप भदौरिया सहित अन्य समर्थकों के साथ नामांकन जूलूस कलक्ट्रेट की निर्धारित सीमा तक पहुंचा था।

इनसेट
माननीयों के साथ पुलिस की झड़प
भाजपा प्रत्याशी के साथ कई विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आदि कलेक्ट्रेट के सीमा पर पहुंचे तो पटेल नगर से कचहरी रोड में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर पर प्रत्याशी के निकलने बाद अंदर जाने से रोक दिया गया तो माननीयों का पारा चढ़ गया। एसडीएम एवं पुलिए अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। बाद में माननीयों को अंदर जाने दिया गया और शेष लोगों को वहीं रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान...चार पहिया वाहनों की ली तलाशी