Kanpur Dehat: दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग; लाखों की साड़ियां जलकर राख, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

Kanpur Dehat: दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग; लाखों की साड़ियां जलकर राख, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

कानपुर देहात, अमृत विचार। पुखरायां कस्बा मंडी मोड़ पर स्थित एक साड़ी की दुकान में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी साड़ियां जलकर राख हो गई। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुखरायां के राजीव नगर मोहल्ला निवासी दुकानदार शिवाजी ने बताया कि उनकी कस्बा के मुख्य मार्ग कपर मंडी मोड़ के पास साड़ी की दुकान है, जिसमें बुधवार देर रात को अचानक शार्ट सर्किट से आग गई, जिससे दुकान में रखी साड़ियों सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दमकल को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। इसकी सूचना भोगनीपुर कोतवाली में दी गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुष्कर्म की धारा में मॉडल ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट; लखनऊ में अभिनेत्री के खिलाफ निकला दो करोड़ हड़पने का मुकदमा