Kanpur Court: पुलिस कमिश्नर से पूछो क्या मेरा भी एनकाउंटर करना चाहते हैं...खाकी पर बिफरे सपा विधायक इरफान सोलंकी, इस दिन होगी सुनवाई
इरफान सोलंकी आज कोर्ट में पेश होंगे
कानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान भारी पुलिस बल के बीच कोर्ट पहुंचे। इस दौरान इरफान ने पत्नी और बच्चे को गले लगाया। वहीं, एक बार फिर मामला टल गया है। अब छह अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कोर्ट परिसर में चिल्ला-चिल्ला कर सपा विधायक इरफान बोले मैं जानवर, फूट-फूट कर सपा विधायक के परिजन रोये। विधायक की पत्नी बोली पति को दिक्कत होती है। उन्होंने रमजान के समय रोजा चल रखा है। वहीं, इरफान की मां बेटे की सलामती लिए सऊदी उमरे पर गईं है।
पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस लाइन ने जाया गया। जहां वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज नजर आए। मीडिया में बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस कमिश्नर से पूछो क्या मेरा भी एनकाउंटर कराना चाहते है। मेरी न्यायालय में पेशी होनी थी, मुझे पुलिस लाइन में क्यों रखा गया। क्या मुझे भी हार्ट अटैक आने वाला है।
ये भी पढ़े- Kanpur: गोकशी की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा...मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली,