बदायूं: आरोपियों को पकड़ने को दरोगा ने लिए दो हजार रुपये, ऑडियो वायरल

बदायूं: आरोपियों को पकड़ने को दरोगा ने लिए दो हजार रुपये, ऑडियो वायरल

विजय नगला, अमृत विचार: आलू बेचने बरेली मंडी में गए दिव्यांग किसान से चार व्यापारियों ने मारपीट की। उसकी रुपये नहीं दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह जनप्रतिधियों के पास गया। एसएसपी से भी शिकायत की। तब चार व्यापारियों के खिलाफ दर्ज हुई।

दरोगा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित से गाड़ी का इंतजाम करने को कहा। जिसके लिए दो हजार रुपये ले लिए। बाद में और रुपये की मांग की। पीड़ित और दारोगा की फोन पर बहस हुई तो दारोगा ने दो हजार रुपये वापस लौटने की बात कही। जिसका ऑडियो वायरल हुआ है।

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव चंदन नगर निवासी दिव्यांग किसान शिशुपाल सिंह ने 9 फरवरी को बरेली के डेलापीर स्थित मंडी ले जाकर 45 हजार रुपये अपनी आलू की फसल बेची थी। व्यापारी इरफान, दिलशाद, फैजान और आकिल ने उनके आलू के रुपये नहीं दिए। किसान ने रुपये मांगे दुकानदारों ने उनपर दबंगई दिखाई। उनकी ट्रैक्टर-ट्राली भी रोक ली। 

17 फरवरी को बिनावर क्षेत्र के आबिद अली के कोल्ड स्टोर पर समझौता हुआ। दोनों पक्ष में बातचीत चल रही थी। इसी दौरान व्यापारियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने जनप्रतिनिधि और एसएसपी से शिकायत की। तब जाकर बिनावर पुलिस ने बरेली निवासी इरफान, दिलशाद, फैजान और बिनावर क्षेत्र के गांव बाकरपुर खरैर निवासी आकिल के खिलाफ 21 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज की है। 

हल्का दारोगा ने आगे की कार्रवाई को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाई। हल्का दारोगा से कहने पर वह बरेली जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम करने की बात कह रहे हैं। आरोप है कि दारोगा ने पीड़ित से दो हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने दारोगा को फोन किया तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये मांगे। 

जिसके चलते बहस होने लगी। दारोगा ने दो हजार रुपये वापस करने की बात कही। दारोगा और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच करने के बाद उच्चाधिकारियों को अगवत कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 साल की सजा, जुर्माना भी डाला