बरेली: साठगांठ का खेल, कई अनुदेशक घर बैठे कर रहे नौकरी

मुड़िया भीकमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की अनुदेशक की शिकायत बीईओ तक पहुंची

बरेली: साठगांठ का खेल, कई अनुदेशक घर बैठे कर रहे नौकरी

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में अफसरों से साठगांठ कर कई अनुदेशक घर बैठे नौकरी कर रहे हैं। उनके खातों में हर माह मानदेय पहुंच रहा है। एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की अनुदेशक की शिकायत बीईओ तक पहुंची है। मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
आरोप है कि नवाबगंज के मुड़िया भीकमपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में तैनात अनुदेशक कई साल से स्कूल नहीं जा रही हैं। 

मानदेय के लिए बीआरसी से भेजे जाने वाला पावना प्रपत्र पर अनुदेशक की अनुपस्थिति दर्ज है, लेकिन उनका मानदेय जारी हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिले में ऐसे करीब 20 अनुदेशक हैं, जो बिना स्कूल गए मानदेय पा रहे हैं। जिले में कुल 472 अनुदेशक कार्यालयों और स्कूलों में नियुक्त हैं। बीईओ सतीश वर्मा ने बताया कि अनुदेशक के संबंध में शिकायत मिली है। कब से वह स्कूल से नदारद चल रही हैं, इस संबंध में प्रधानाध्यापक से ब्योरा मांगा गया है। बीआरसी पर मानदेय तैयार करने वाले कर्मचारी की भी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: बचपन के प्यार से शादी करना चाहती है युवती, परिजन कर रहे विरोध...जानें मामला