अमेठी: अज्ञात कारणों से लगी आग, तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख
मुसाफिरखाना /अमेठी, अमृत विचार। मंगलवार को क्षेत्र के पूरे ऊदल मजरे दादरा गांव में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब में क्षेत्र के दादरा के पूरे ऊदल में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिसके कारण आग की चपेट में आने से अर्जुन, लवकुश, खजांची तथा देवपती का घर जलकर राख हो गया। जिनमें अर्जुन और लवकुश का सब कुछ जलकर राख हो गया ।सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने अग्नि से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है ।बताया जा रहा है कि आग से हजारों का नुकसान हुआ है।
पुलिस फायर स्टेशन के प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप पाण्डेय से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ की गाड़ी फिटनेस के लिए बाराबंकी गयी है। अमेठी से गाड़ी भेजी गई थी जब तक गाड़ी अमेठी से गांव तक पहुँची तब तक गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया था ।
ये भी पढ़ें -हरदोई: 5 रुपये के लिए हुआ जानलेवा विवाद, ट्रक कंडक्टर के पेट में घोंपी कैंची