Bareilly News: पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा...भड़की पत्नी ने मांगा तलाक, जानें फिर क्या हुआ?
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन परिसर में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला सामाने आया, जिसमें पत्नी का आरोप था कि उसने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। जिसके चलते वह पति से तलाक चाहती है। लेकिन पति इस बात को झूठा बताकर तलाक देने से इनकार करता रहा। जबकि महिला लगातार तलाक की मांग पर अड़ी रही।
ऐसे में पति ने काउंसलर से एक मौका देने की अपील की, जिस पर काउंसलर ने भी हामी भर दी। लेकिन काउंसलर ने जब महिला से पति को मौका देने को कहा तो उसने पहले तो कई बार इनकार कर दिया, लेकिन बाद में मान गई।
दरअसल, एक दंपति के आपसी विवाद में पत्नी का कहना है कि वह बरेली में रहती है, जबकि उसका पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। महिला का पति कई बार उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात कह चुका है। लेकिन हर बार वह दिल्ली ले जाने की बात को टाल देता है। इसके साथ ही दिल्ली जाने के बाद पति फोन पर उससे बहुत ही कम बात करता था। जिससे महिला को अपने पति पर शक होने लगा।
लेकिन हद तो तब हो गई जब महिला ने बरेली में घर आने के बाद अपने पति को मकान की छत पर उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ। वहीं पति की इस करतूत से बिफरी महिला तलाक की मांग करने लगी।
जब इस मामले की जानकारी महिला के मायका पक्ष को हुई तो उन्होंने भी अपनी बेटी के पक्ष में तलाक का समर्थन किया। जिसके बाद पुलिस में हुई शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, जहां पति की तरफ से तलाक न देने की काफी मिन्नत के बाद महिला ने काउंसलर्स के कहने पर एक मौका दिया है। इसके साथ ही काउंसलर्स ने दंपती को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: बन गया कुतुबखाना पुल...व्यापारियों की नाराजगी अभी नहीं हुई खत्म