Bareilly News: बन गया कुतुबखाना पुल...व्यापारियों की नाराजगी अभी नहीं हुई खत्म

Bareilly News: बन गया कुतुबखाना पुल...व्यापारियों की नाराजगी अभी नहीं हुई खत्म

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल शुरू हो चुका है लेकिन उसके निर्माण का विरोध करने वाले व्यापारियों की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है। नाराजगी की एक और वजह यह भी है कि पुल बनने के बाद इस इलाके में जाम की समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई है। यही बात कहकर उन्होंने पुल बनाने का विरोध किया था लेकिन उनकी बात न अफसरों ने सुनी और न जनप्रतिनिधियों ने।

कुतुबखाना पुल बनने में 17 महीने का समय लगा। इस पुल के निर्माण पर जोर दे रहे जनप्रतिनिधियों ने इसके शहर की लाइफ लाइन बनने का दावा किया था लेकिन अब तक यह दावा सच होने से कोसों दूर दिख रहा है। कोतवाली से कोहाड़ापीर तक इस पुल के निर्माण की वजह से प्रभावित दुकानदार अब अपना कारोबार पटरी पर लाने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव में इस इलाके के 1178 दुकानदारों ने नोटा का बटन दबाकर विरोध जताया था, इस चुनाव में भी उनके बीच खामोशी छाई हुई है।

एक दवा कारोबारी ने बताया कि जब पुल नहीं था, तब भी जाम लगता था। अब तो और ज्यादा लग रहा है। रोज खबरें छपती हैं लेकिन अब किसी का ध्यान जाम पर नहीं है। नीचे ई रिक्शा खड़े होने लगे हैं। लाइटें भी चालू नहीं हुई हैं। पुताई काफी धीरे चल रही है। व्यापारी दुकान का बोर्ड नहीं लगा पा रहा है। 

कई दूसरे दुकानदार भी पुल के निर्माण पर 110 करोड़ के खर्च को फिजूलखर्ची बताते हुए कहते हैं कि उन लोगों ने लखनऊ जाकर मंत्री को दिए ज्ञापन में यही बात कही थी कि पुल बनने के बाद जाम खत्म नहीं होगा। वही अब सामने आया है। अब कोई जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को हल कराने के लिए आगे नहीं आ रहा। दुकानदारों ने कहा कि अब तो वे किसी से आपबीती भी नहीं कह सकते। जब विपक्ष ही नहीं है तो जनता की कौन सुनेगा।

तमाम दुकानदारों के बर्बाद हो जाने की कसक
इलाके के दुकानदार कहते हैं कि 17 महीने बाद कारोबार बहाल करने की नौबत आई है इसलिए सभी दुकानदारों का पूरा ध्यान अपने कारोबार पर है। वे नहीं देखना चाहते कि चुनाव कौन लड़ रहा है और उसमें क्या होगा। हर दुकानदार जान गया है कि चुनाव में लुभावने वादे करने वाले नेता जीतने के बाद अपनी बात पर कायम नहीं रहते। उनके काफी साथी बाजार छोड़कर चले गए। कई ने दुकान ही बंद कर दी। एक दुकानदार को तो दुकान बंद कर नौकरी करनी पड़ रही है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बीजेपी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के ट्वीट ने मचाई हलचल

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक