बरेली: तीन साल की बच्ची सीकेडी से मिली ग्रसित, हायर सेंटर रेफर

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में गंभीर हालत में परिजनों ने कराया भर्ती

बरेली: तीन साल की बच्ची सीकेडी से मिली ग्रसित, हायर सेंटर रेफर

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में रविवार को तीन वर्षीय बच्ची किडनी के गंभीर संक्रमण क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से ग्रसित मिली है। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बच्ची को लिवर संबंधी दिक्कत भी थी।

सीबीगंज निवासी रमेश की तीन वर्षीय बेटी रिया को रविवार की सुबह पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर परिजन उसे दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां बच्ची को भर्ती कर जांच की गई तो वह किडनी और लिवर संबंधी बीमारियों से ग्रसित मिली। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग के अनुसार कम उम्र के बच्चों में किडनी संबंधी गंभीर रोग होना चिंता का कारण है। खून में संक्रमण होने से समय पर इलाज न मिलने से शरीर के अंग प्रभावित होते हैं। यदि बच्चे को रुक-रुक कर पेशाब आए और दुर्गंध आए, एनीमिया, मतली और भूख में कमी हो रही हैं, तो यह किडनी डिस्फंक्शन का संकेत हो सकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अपराधियों को पूरी आजादी! एक और बंदी ने सेंट्रल जेल में खींचा फोटो फेसबुक पर डाला, लिखा- कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है