प्रयागराज: छिवकी जीआरपी ने तीन किलो गांजा संग एक को किया गिरफतार

प्रयागराज: छिवकी जीआरपी ने तीन किलो गांजा संग एक को किया गिरफतार

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। छिवकी जीआरपी ने रविवार एक व्यक्ति को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रयागराज में इन दिनों गांजा की तस्करी बढ़ती जा रही है। जीआरपी की टीम ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। 

इसी के तहत छिवकी रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक के स्वचालित सीढ़ी के पास से तस्कर सुशील कुमार मिश्रा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास बैग से तीन किलो गांजा बरामद हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

बताया जाता है कि सुशील पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी महेशगंज, प्रतागढ़ ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गांजा बाराबंकी से लेकर आया था। बाराबंकी का रहने वाला तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्ताई करता है।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने UP के लिए घोषित की 40 स्टार प्रचारक लिस्ट, देखें सूची