अमरोहा : दहेज के लिए महिला को दिया तीन तलाक, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा। दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक देने के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर का है।
यहां के रहने वाले शमशेर ने अपनी बेटी शाइस्ता की शादी 10 साल पहले रजबपुर क्षेत्र के गांव अतरासी कलां निवासी अनवर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले शाइस्ता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाते थे। आरोप है कि ससुराल वालों ने जून 2023 में शाइस्ता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में रहने लगी।
आरोप है कि 16 मार्च को पति अपने परिजनों के साथ मायके में आया। यहां दहेज की मांग करते हुए महिला को मारा पीटा। विरोध करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र दिया। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : प्रत्याशी दानिश अली सहित कई लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज