कासगंज: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 1 अप्रैल से रफ्तार भरेगी पूर्णागिरी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने लिया निर्णय

कासगंज: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 1 अप्रैल से रफ्तार भरेगी पूर्णागिरी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने लिया निर्णय

कासगंज, अमृत विचार। पूर्णागिरी मेले में यात्रियों की भीड़ बढ़ती है। यात्रा के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रेलवे से यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक अप्रैल से रफ्तार भरेगी। कासगंज से चलकर टनकपुर पहुंचेगी। इसकी समय सारणी जारी कर दी गई है।

इज्जत नगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से यह ट्रेन चलेगी। सुबह पांच बजे कासगंज से यह ट्रेन प्रस्थान करेगी जो कासगंज सिटी, गंगागढ हाल्ट, सोरों, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हाल्ट, बितरोई, उझानी, शेखूपुर, बदायूं, मल्लाहनगर, घटपुरी, खरतौली, मकरंदपुर, बमियाना, रामगंगा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, दोहना, भोजीपुरा, दिवनापुर, सेथल, बिजोरिया, साही, ललोरी खेड़ा, पीलीभीत, न्योरिया, हुसैनपुर, मझौला, पकडिया, घटीमा, वनवसा होते हुए 11:55 टनकपुर पहुंचेगी। 

इसी तरह दोपहर ढाई बजे यह ट्रेन टनकपुर से चलकर रात 09:45 बजे कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से रवाना होगी और निर्धारित समय पर पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं- कासगंज: जानलेवा हमले के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार