खटीमा: मां पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने का मामला, हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम का किया घेराव

खटीमा: मां पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने का मामला, हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम का किया घेराव

खटीमा, अमृत विचार। मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर टनकपुर रोड पर एक धार्मिक स्थल के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना के बाद शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की।
 
एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त किया गया। शुक्रवार रात्रि घटना पर पहुंच पुलिस में मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
टनकपुर रोड पर धार्मिक स्थल के बाहर मां पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया जिसमें एक श्रद्धालु महिला घायल भी हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बाद में पुलिस ने झनकट निवासी हिमांशु कन्याल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 
इधर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उनका घिरव किया। हिंदूवादी संगठनों घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां का वातावरण खराब करना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा किया भी सुनिश्चित किया जाए की इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों। इस संबंध में एसडीएम बिष्ट ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नाबालिग बच्चों द्वारा पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास फुटेज है और पुलिस यह पता लगाएगी की किसके कहने पर यह घटना हुई है।
 
अंत में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। घिराव करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री रनदीप पोखरिया, बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांशु कन्याल, नगर अध्यक्ष सोनू दत्ता, प्रदीप ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सतीश गहतोड़ी, ओमकार बिष्ट, रोशन रावत, विजय कुमार गुप्ता आदि शमिल रहे।