गोंडा: ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप
गोंडा, अमृत विचार। परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर धनावा गांव के रहने वाले एक युवक का शव शनिवार की सुबह उसके ससुराल तरबगंज थाना क्षेत्र के कटहा सुवेशपुरवा में फंदे से लटकता पाया गया है मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी व उसके ससुराल वालों पर बेटे की हत्या कर फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की छानबीन में जुटी है।
परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर धनावा गांव का रहने वाले कमलेश (35) की शादी तरबगंज थाना क्षेत्र के कटहा सुवेशपुरवा गांव की रहने वाली नीतू के साथ हुई थी। नीतू इस समय अपने मायके में थी और कमलेश उसे विदा कराने के लिए 27 मार्च को ससुराल गया था। मृतक के पिता का कहना है कि नीतू ने कमलेश को यह कहकर ससुराल में रोक लिया कि एक दो दिन और रुक जाओ फिर साथ में चलेंगे। पत्नी की बात मानकर कमलेश ससुराल में ही रुक गया।
मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार को शाम 8 बजे के बाद कमलेश का फोन उठना बंद हो गया। शनिवार को नीतू के पिता रामदास ने उन्हें फोन कर बताया कि कमलेश ने आत्महत्या कर ली है। वह भागकर कमलेश की ससुराल पहुंचे तो उसका शव बाग में एक पेंड पर गमछे के सहारे लटक रहा था। तत्काल इसकी सूचना थाने पर दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के पिता अमेरिका ने अपनी बहू नीतू व उसके पिता पर बेटे की हत्या कर उसका शव फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाने पर लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी के विरुद्ध आगरा में सीओ रूपेंद्र गौड़ ने दर्ज कराया था केस