कौशांबी-प्रयागराज सीमा सील, कड़ी सुरक्षा में निकला मुख्तार अंसारी के शव का काफिला

कौशांबी-प्रयागराज सीमा सील, कड़ी सुरक्षा में निकला मुख्तार अंसारी के शव का काफिला

कौशांबी/प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया मुख़्तार अंसारी की बांदा में मौत होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में उसके घर ले जाने की कवायद में जिले की सीमा को देर रात से ही सील कर दिया गया था। शुक्रवार को देर शाम कोखराज बाईपास टोल प्लाजा से शव का काफ़िला गुजरने के बाद सीमा को खोल दिया गया।

बता दें कि पूर्वांचल के माफिया मुख़्तार अंसारी की गुरूवार की रात बांदा के रानी दुर्गावती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर के साथ शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करते हुए सीमाओं को सील कर दिया गया। शुक्रवार को बांदा से मुख़्तार के शव को उसके घर भेजनें की तैयारी में पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा में शव लेकर रवाना हुई।

रूट प्लान के मुताबिक मुख्तार अंसारी का शव कई गाड़ियों के काफिले के साथ एम्बुलेंस से लेकर कोखराज टोल प्लाजा से प्रयागराज की सीमा हंडिया बाईपास से भदोही, वाराणसी होकर गाजीपुर पहुचेगा। का के पहुंचने के पहले ही कोखराज टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शव के काफ़िले के रवाना होने के बाद सील की गयी सीमा को खोल दिया गया।

यह भी पढे़ं: गोंडा: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसपी ने किया रूट मार्च, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर है पुलिस की नजर