मुरादाबाद : जांच में सही पाए गए 13 प्रत्याशियों के पर्चे, डॉ. एसटी हसन का नामांकन निरस्त

रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में हुई नामांकन पत्रों की जांच, 30 को आवंटित होगा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न

मुरादाबाद : जांच में सही पाए गए 13 प्रत्याशियों के पर्चे, डॉ. एसटी हसन का नामांकन निरस्त

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में भाजपा, सपा बसपा सहित दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने की। इसमें 13 प्रत्याशियों के पर्चे जांच में सही पाए गए। सपा की ओर से नामांकन कराने वाले वर्तमान सांसद डॉ. एसटी हसन का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। उनकी जगह रुचि वीरा को अधिकृत प्रत्याशी मानते हुए पर्चा सही माना गया है। कुल पांच प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्रों की जांच सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। नामांकन पत्रों के साथ लगे एफीडेविट, निवास, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्रों, मतदाता सूची में नाम, दलीय प्रत्याशियों को पार्टी से मिले अधिकृत पत्र व सिंबल आदि का मिलान किया गया। कमियों को इंगित कर रजिस्टर पर दर्ज किया गया। जिसके नामांकन पत्र में त्रुटियां मिली उसे निरस्त किया गया। जांच में जिन 13 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए हैं उसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों में भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, सपा की रुचि वीरा, बसपा के मोहम्मद इरफान सैफी हैं। 

जबकि इनसे भिन्न पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में अपना हक पार्टी के अजय यादव, भारतीय बहुजन समता पार्टी के ओंकार सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी के गंगाराम शर्मा, समता पार्टी के शकील अहमद, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हरकिशोर शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय में अमरजीत सिंह, मोहम्मद जमशेद, मुशर्रत हुसैन, वकी रशीद और साधना सिंह के नाम शामिल हैं। शुक्रवार को इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

इनके नामांकन हुए निरस्त
डॉ. एसटी हसन, शीशपाल, सरताज आलम, संदीप त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा से लगातार चौथी बार सर्वेश, अब सपा ने नये चेहरे पर खेला दांव

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव कर रहे रोड शो...जगह-जगह हो रहा स्वागत
Video: जमीनी विवाद में पालीटेक्निक चौकीदार पर हमला, पीड़ित का आरोप-पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा, वीडियो वायरल
सीएम योगी बोले-चुनाव हारने के बाद EVM पर ठीकरा फोड़ता है विपक्ष, कांग्रेस से पूछा सवाल
उमेशपाल हत्याक़ांड: अतीक के बेटों के  खिलाफ जल्द दाखिल होगी चार्जशीट, जेल में लिया जा चुका है बयान
नैनीताल: Video: जंगलों की आग बुझाने को सेना ने संभाली कमान, एमआई -17 हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय सांस्कृतिक एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची कानपुर...ये पदाधिकारी मंच पर मौजूद