36 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ में तापमान, अगले दो दिनों में बारिश की सम्भावना  

36 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ में तापमान, अगले दो दिनों में बारिश की सम्भावना  

लखनऊ, अमृत विचार। बीते सोमवार से धूप की तेजी में काफी बड़ोत्तरी हुई है। तापमान में वृद्धि के चलते दोपहर में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। बुधवार को राजधानी में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।

एक दिन पहले लखनऊ और आसपास का तापमान 35 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया। बुधवार को तापमान 36 डिग्री पार कर गया। दिन में तेज धूप की तपिश का असर लोगों की आवाजाही पर देखने को मिला। मौसम अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक एके सिंह के मुताबिक, अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में दृश्यता में कमी आ सकती है।

ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: तीन चरणों में प्रशिक्षित किये जाएंगे मास्टर ट्रेनर, लखनऊ DM ने दिए ये निर्देश