Lok Sabha चुनाव से पहले BSP को तगड़ा झटका...कद्दावर नेता ‘जयराम’ ने छोड़ी हाथी की सवारी, जिला पंचायत सदस्य ने भी दिया त्यागपत्र

बांदा में बसपा के कद्दावर नेता ‘जयराम’ ने छोड़ी हाथी की सवारी

Lok Sabha चुनाव से पहले BSP को तगड़ा झटका...कद्दावर नेता ‘जयराम’ ने छोड़ी हाथी की सवारी, जिला पंचायत सदस्य ने भी दिया त्यागपत्र

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, पार्टी के वरिष्ठ नेता पिछले विधानसभा चुनाव में तिंदवारी से प्रत्याशी रहे जयराम सिंह बछेउरा ने पार्टी जिलाध्यक्ष को त्यागपत्र भेज कर बसपा के अंर्तकलह और कॉडर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर की है। कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुवाई में हम जिन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, आज वही वर्ग हाशिए पर जा रहा है। 

वंचितों, शाषितों की लड़ाई लड़ने का दावा करने बसपा ने शायद अब अपने एजेंडे से इन्हें बाहर कर दिया है। श्री सिंह ने कहा है कि मौजूदा समय में पार्टी की नीतियों और रीतियों में खुद को फिट नहीं पाते हैं। हालांकि जयराम सिंह ने अभी किसी दूसरे दल में जाने या कोई पद लेने से इंकार किया है। बता दें कि जयराम सिंह की धर्मपत्नी सीता सिंह मौजूदा समय में चिल्ला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं।

जिला पंचायत सदस्य अरुण ने भी छोड़ी बसपा 

बबेरू क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल ने भी बसपा जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अरुण पटेल ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों में रहते हुए मंडल कोआर्डिनेटर तक पहुंचे थे। 

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक कर कुछ खास लोगों के जेब की पार्टी बन गई है। आम जनमानस की सेवा के लिए मुझे त्यागपत्र देना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार कल बिसंडा में होने जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- औरैया में गरजे सीएम योगी, बोले- अब कहीं सुतली बम भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मेरा हाथ नहीं है...

ताजा समाचार