हल्द्वानी: डेढ़ माह बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाया बनभूलपुरा थाना

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा को डेढ़ माह से अधिक का वक्त गुजर चुका है, लेकिन बनभूलपुरा थाना पूरी तरह से अपने अस्तित्व में नहीं लौट पाया। आलम यह है कि मरम्मतीकरण के बीच बनभूलपुरा थाने का ऑनलाइन सिस्टम अब भी ठप पड़ा है।
बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को फूंक दिया था। इस आगजनी में थाने के तमाम दस्तावेज समेत कंप्यूटर व अन्य उपकरण फुंक गए थे। घटना के बाद से ही थाने में मरम्मतीकरण का काम शुरू कर दिया गया, जो अब भी जारी है।
इन सबके बीच थाने में मैन्युवल तरीके से काम किया जा रहा है। हालत यह है कि थाने का सीसीटीएनएस तक शुरू नहीं कराया जा सका, जो सबसे आसान काम था। जिसके चलते 8 फरवरी के बाद से आज तक मुकदमे तो कई दर्ज हुए लेकिन अभी तक इन्हें सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा सका। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नए उपकरण इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही सीसीटीएनएस प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।