अयोध्या: भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से आए भट्ठा मजदूरों ने किया रामलला का दर्शन, कही दिल छू लेने वाली बात...

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद होली पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। सरयू नदी में स्नान करने के बाद हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन किया। इसमें अधिकतर छत्तीसगढ़ के भट्ठा मजदूर शामिल रहे।
प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद दुनिया भर से लोग दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। हर वर्ग और संप्रदाय के लोग अयोध्या की परंपरा से जुड़ रहे हैं। रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ के भट्ठा मजदूरों की भी एक अलग परंपरा 20 वर्षों से जुड़ गई है। होली के दूसरे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया भट्ठा मजदूर अयोध्या पहुंचे।
भट्ठा मजदूर रामलाल पाल ने बताया कि होली के दूसरे दिन हम लोगों की छुट्टी होती है। ऐसे में यहां सभी भट्ठा मालिक मजदूरों को अयोध्या घूमने के लिए भेजते हैं। बस व अन्य माध्यम से पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़िया मजदूरों की संख्या बहुत बड़ी है। अलग-अलग क्षेत्र और अलग-अलग भट्ठों से लोग यहां आए हैं और मंदिर में दर्शन किया है।
भट्ठा मजदूर शिवरतन यादव ने बताया कि होली के दूसरे दिन हम लोग अपने परिवार के साथ अयोध्या आए हैं और साथ में फूल अबीर-गुलाल भी लाए हैं। भगवान के साथ होली खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: कुंवारों की टीम ने क्रिकेट मैच में विवाहितों को पांच विकेट से हराया