मुरादाबाद: डॉ.एसटी हसन को लोक सभा से टिकट होने की कांठ और देहात विधायक ने वीडियो की वायरल, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र से बड़ी अटकलों के बाद मौजूदा सांसद के टिकट पर मोहर लगाने की वीडियो वायरल हुई । पार्टी हाईकमान की गिनती में कई बहुत चर्चित नाम भी चर्चाओं में थे। लेकिन अंत में पार्टी ने अपने मौजूद सांसद पर फिर एक बार भरोसा जताया है। लखनऊ में पार्टी हाईकमान ने डॉ. हसन के टिकट पर मोहर लगाई है। हालांकि टिकट की दौड़ लगे कांठ विधायक कमल अख्तर, देहात विधायक नासिर कुरैशी ने एक विडियो का वायरल की है।
शुक्रवार को दोपहर को मुरादाबाद लोक से टिकट की लड़ाई में शामिल कांठ विधायक कमाल अख्तर और देहात विधायक नासिर कुरैशी ने लखनऊ से एक वीडियो वायरल की है। जिसमें वो मुरादाबाद के सपा कार्यकर्ताओं को बता रहे है कि पार्टी हाई कमान अखिलेश यादव ने फिर से मौजूदा सांसद को लोक सभा का टिकट पर मोहर लगा दी है। टिकट की घोषणा की वीडियो वायरल होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सांसद एसटी हसन के घर लोगों का बधाई देने आना जाना शुरू हो गया। वीडियो में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं चुनाव में एकजुट होकर मेहनत करनी है हम सबको मिल कर चुनाव जीता कर डॉ. एसटी हसन को दो बारा संसद में भेजना की बात कही है।पार्टी हाईकमान से अभी टिकट की घोषण नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें :- संविदा विद्युतकर्मी की मौत का मामला: भाई ने कहा सिर्फ 3 मिनट का लिया था शट डाउन, जेई की लापरवाही से हुई मौत