अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए शिलाओं को ले जाने का कार्य शुरू

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए शिलाओं को ले जाने का कार्य शुरू

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कार्यशाला में हलचल तेज हो गई है। राम जन्मभूमि परिसर में तराशी गई शिलाओं को ले जाने का कार्य शुरू हो गया है। वैदिक रीति-रिवाज से पूजन के बाद शिलाओं को राम जन्मभूमि परिसर ले जाया जा रहा है। राममंदिर कार्यशाला के प्रभारी मनोज सोमपुरा …

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कार्यशाला में हलचल तेज हो गई है। राम जन्मभूमि परिसर में तराशी गई शिलाओं को ले जाने का कार्य शुरू हो गया है। वैदिक रीति-रिवाज से पूजन के बाद शिलाओं को राम जन्मभूमि परिसर ले जाया जा रहा है। राममंदिर कार्यशाला के प्रभारी मनोज सोमपुरा ने बताया कि जल्द ही शिलाओं को रामजन्मभूमि परिसर में पहुंचा दिया जाएगा। रामघाट क्षेत्र स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे गए पत्थरों को भी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाए जाने की तैयारी है।

एलएंडटी कंपनी के मशीनों द्वारा शिलायें ले जाने का कार्य किया जा रहा है। शिलाओं को ले जाने के लिए क्रेन मशीन व ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है। राम मंदिर में लगने वाली शिलाओं को परिक्रमा मार्ग से राम जन्मभूमि परिसर तक पहुंचाया जाएगा। प्रथम चरण में ग्राउंड फ्लोर के 106 स्तंभों को ले जाया जाएगा। इन पत्थरों को रखवाने के लिए राम जन्मभूमि परिसर में ही प्लेटफार्म बनवाया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन किया था। 8 सितंबर से काम शूरू हुआ। पूरे परिसर में 1200 स्थानों पर पाइलिंग होनी है। पाइलिंग मशीनों से खंभों को खड़े होंगे। इन 1200 स्थानों पर एक मीटर व्यास में कुएं के आकार में पाइलिंग करा कंकरीट के पिलर खड़े किए जाएंगे।

ताजा समाचार