हल्द्वानी: एसओजी के हत्थे चढ़ा तीन साल से फरार 5 हजार का इनामी

हल्द्वानी: एसओजी के हत्थे चढ़ा तीन साल से फरार 5 हजार का इनामी

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन साल से फरार 5 हजार का इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी टीपीनगर क्षेत्र से सोने का हार लेकर फरार था। 

 इस मामले में देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी अतुल वर्मा पुत्र वीरन्द्र वर्शा ने मार्च 2021 में एक मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उनकी देवलचौड़ बंदोबस्ती में जय महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान और वर्कशॉप है। जिसमें चार कारीगर काम करते थे और इसमें से एक दक्षिणी मुस्तफापुर खानाकुल हुगली पश्चिमी बंगाल निवासी आकाश डोलुई था। तीन वर्ष पूर्व 20 मार्च को अतुल ने आकाश को हार बनाने के लिए सोना था।

अगले दिन वह वर्कशॉप पहुंचे तो आकाश सोने के साथ फरार था। वह पिछले तीन साल से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसके बाद आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बीते रोज एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व टीम ने आकाश डोलुई को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, कांस्टेबल तारा सिंह व अरूण राठौर थे।