Banda: बेटी की शादी की चल रही थी तैयारियां...पिता बांटने निकला कार्ड, फिर आई ऐसी खबर, जिसने सबको कर दिया हैरान
बांदा में बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहे पिता की बैलगाड़ी पलटने से मौत
बांदा, अमृत विचार। बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने गए पिता की बैलगाड़ी पलटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के रामलाल का डेरा मजरा अमारा निवासी जयराम निषाद (45) अपनी बेटी रागिनी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने घर से पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम सांडी जा रहा था।अचानक बैलगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह केन नदी की चढ़ाई में पलट गई और ऊपर से मिट्टी खिसककर उसके ऊपर आ गई। जिसमें दबकर उसकी
मौत हो गई।
ग्रामीणों ने जब यह घटना देखी तो मृतक जयराम के जेब मैं पड़े मोबाइल के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक के बेटे मुन्ना निषाद ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पास चार बीघे जमीन है। उसकी बेटी रागिनी की शादी 18 अप्रैल को मौदहा में होनी है। बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही पिता की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी को पहले पीटा...फिर इस बात के लिए घर से बाहर का दिखाया रास्ता...जानें- पूरा मामला