सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण व दुराचार के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल कठोर कारावास की सजा

सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण व दुराचार के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल कठोर कारावास की सजा

सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के  एक मोहल्ले से दो साल पूर्व नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुराचार  करने के दोषी इश्तेखार अहमद को पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश पवन शर्मा ने बुधवार को 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया।अदालत ने दोषी पर 30  हजार रूपए अर्थदंड भी लगाया है । कोर्ट ने पीड़िता के क्षतिपूर्ति के लिए अर्थदण्ड की आधी धनराशि बतौर क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी दिया है।  

एडीजीसी रमेश चन्द्र सिंह के मुताबिक दोषी ने छह सितंबर 2022  किशोरी को बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर दुराचार की वारदात को अंजाम दिया था । पीड़िता के परिवार वालो की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। अभियोजन पक्ष की तरफ  मुकदमे के दौरान पेश किए  गये छह गवाहो के साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने मुकदमे का फैसला एक साल तीन  माह 29दिन में कर पीड़ित परिवार को न्याय दिया।

अदालतों में आठ दिनों से न्यायिक कामकाज ठप

सुलतानपुर, अमृत विचार। कादीपुर की कोर्ट में अखण्डनगर और कादीपुर थानों से संबंधित चालानी और परिवाद के मुकदमों को ट्रांसफर के बाद वकीलों की हड़ताल बुधवार को आठवें  दिन भी जारी रही। इस बीच ट्रांसफर की गई फाइलों की सुनवाई भी कादीपुर कोर्ट में शुरू हो गई है। काम करने वाले वकीलों को चेतावनी के कारण न्यायिक कामकाज पूरी तरह बन्द रहे।

बुधवार को बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ता सभागार के सामने वकीलों की खुली बैठक बुलाई गई। ज्यूडिशरी ट्रांसफर से नाराज वकीलों ने शीघ्र अदालत को वापस लाने की मांग की। बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया गुरुवार को भी वकीलो को हड़ताल जारी रहेगी । अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा वह इस संबंध में हाईकोर्ट में गुरुवार को जनहित याचिका दाखिल करेगें । 

बैठक में पूर्व अध्यक्ष रायसाहब सिंह, नागेंद्र सिंह,  शिवमंगल शुक्ल,  रामविशाल तिवारी , रणजीत सिंह त्रिसुण्डी, बद्री प्रसाद पाण्डेय,  काशी प्रसाद शुक्ल,  दिनेश यादव,  अखिलेश शुक्ल, राजकुमार सिंह,  श्रवण पांडेय,  सूर्यनाथ यादव, अजय सिंह,  शिशिर सिंह,  शशि सिंह , विश्वभर नाथ शुक्ल, राजेश बाजपेई, अशोक शुक्ल, प्रदीप यादव, अजय त्रिपाठी समेत सैकड़ो वकील मौजूद रहे ।

यह भी पढे़ं: बहराइच: बाघ के हमले से युवक की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव, परिवार में कोहराम

ताजा समाचार