प्रयागराज: उतरांव में यूट्यूबर की हत्या, खेत में मिला शव-जांच में जुटी पुलिस 

प्रयागराज: उतरांव में यूट्यूबर की हत्या, खेत में मिला शव-जांच में जुटी पुलिस 

प्रयागराज, अमृत विचार। उतरांव थाना अंतर्गत मोतिहा गांव में एक यूट्यूबर की हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया गया। सुबह जब राहगीरो ने लाश को देखा तो सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास बाइक मिली है। जिसके कागज़ात से मृतक की पहचान रंजीत कुशवाहा के रूप में हुई है। मृतक के सिर के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी। घरवालों ने रंजीत को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक रंजीत कुशवाहा बरौना गांव का रहने वाला था। रंजीत यूट्यूब पर था, इसके साथ ही उसने गांव में ही मोबाइल शॉप खोल रखी थी। सोमवार रात किसी से फोन पर बात हुई और वह बिना बताए घर से निकल गया। दूसरे दिन सुबह तक नहीं लौटा। गांव के लोगों ने सुबह खेत में शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को कर दी। जिसके बाद घटनास्थल पर गंगापार डीसीपी अभिषेक भारत, एसीपी हंडिया पंकज लवानिया और इंस्पेक्टर हंडिया मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जांच में जुट गये। 

रंजीत की पत्नी राधिका का आरोप है कि रंजीत और उसके पार्टनर ने समाज कल्याण विभाग और सोलर पैनल के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन किया था। टेंडर पास भी हो गया था। इसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है। पार्टनर मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पत्नी ने सीधे पार्टनर को ही आरोपी बनाया है। पुलिस ने उसकी तलाश में है। तीन गांव में दिया है। शव के कुछ दूरी पर एक बाइक पड़ी मिली और एक तमंचा भी पड़ा मिला। बाईक के कागज़ात से रंजीत के घरवालों को जानकारी मिली। रंजीत चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो बेटे सिद्धार्थ और शिवम है। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि रंजीत की मौत आखिर कैसे हुई है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: घूर गड्ढे के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत तीन घायल

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी