GRP का ऑपरेशन लंगड़ा: मुरादाबाद से गैंगस्टर, सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर रमेश साहू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...यूपी की राजधानी में भी दे चुका है वारदात को अंजाम

GRP का ऑपरेशन लंगड़ा: मुरादाबाद से गैंगस्टर, सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर रमेश साहू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...यूपी की राजधानी में भी दे चुका है वारदात को अंजाम

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में जीआरपी ने मुठभेड़ के बाद सुल्तानपुर के हिष्ट्री शीटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद, लखनऊ, और सुल्तानपुर में 13 मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी की गिरफत में आए आरोपी चलती ट्रेनों में अपने गिरोह के साथ मुसाफिरों को निशाना बनाकर उनके खाने पीने और अन्य समान में जहर/नशे की गोलियां मिला दिया करते थे जिससे मुसाफिर बेहोश हो जाता था जिसके बाद ये उसके साथ लूट कर फरार हो जाते थे। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने खुद को घिरता देख जीआरपी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

grp 2

क्षेत्राधिकारी देवी दयाल के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली की कटघर थाना इलाके की रेलवे क्रॉसिंग के पास महेश साहू निवासी सुल्तानपुर मुसाफिर को जहर देकर लूट की वारदात को अंजाम देना चाहता है। जीआरपी आरोपी को पकड़ने पहुंची और अनाउंस किया की आप पुलिस के घेरे में रुक जाइए तभी आरोपी ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जीआरपी की जवाबी फायरिंग में रमेश साहू की बाहिने टांग में गोली लगी और वो घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है। 

grp 5555555

जीआरपी के मुताबिक तलाशी के दौरान आरोपी रमेश साहू की जेब से 2 पत्ते जहरीली पुड़ियों के मिले हैं। पकड़े गए आरोपी रमेश साहू ने बताया की कुछ दिन पहले ही उसने हरदोई में तीन वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और जहरीली गोलियां भी बरामद हुई हैं। आपको बता दें जीआरपी की एक हफ्ते में जहरखुरानी गिरोह के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्यवाई है। माना जा रहा है की इस तरह की कारवाई के बाद ट्रेनों में जहरखुरानी के मामलों में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- मुरादाबाद को माधौनगर कर देना चाहिए, किसी को बुरा लगे तो I am very very not sorry...