मुरादाबाद: महंगे शौक पूरा करने के लिए बन गए बाइक-मोबाइल लुटेरे

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने बाइक व मोबाइल चोरी-लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग के दौरान दोनों चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे लग गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक व लूट के दो मोबाइल …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने बाइक व मोबाइल चोरी-लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग के दौरान दोनों चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे लग गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक व लूट के दो मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देते थे।
मंगलवार की रात मेडिकल के पास एक युवक के साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। युवक ने पाकबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई। बुधवार की रात पुलिस ने हाईवे पर एक बाइक को रोकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवार युवकों ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ तो पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने बाइक व मोबाइल चोरी और लूट करने की बात कबूली। खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय कस्बा निवासी आलम व मोहल्ला छतरी वाला कुआं निवासी सुमित हैं।
एक पल्लेदारी तो दूसरा बेचता है सब्जी
खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि दोनों काफी गरीब घर के हैं लेकिन उनके शौक बहुत महंगे हैं। आलम कक्षा 7 तक पढ़ा है और सब्जी बेचता है। जबकि सुमित कक्षा 8 तक पढ़ा है और पल्लेदारी करता है। शौक पूरा करने के लिए बाइक और मोबाइल चोरी करते थे। उन्होंने बताया जो बाइक बरामद हुई है वह चोरी की है, जबकि दोनों फोन कुछ दिन पहले ही लूटे थे। इनको बेचकर जो रकम मिलती थी, वह आपस में बांट लेते थे। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।