IPL 2024 : आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसी बोले- विराट के साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय

IPL 2024 : आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसी बोले- विराट के साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डू प्लेसी का कहना है कि विराट कोहली अपनी ऊर्जा से टीम के प्रत्येक सदस्य को स्फूर्ति से भर देते हैं जो मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन का राज है। डुप्लेसी मैदान के बाहर भी इस भारतीय सुपरस्टार से काफी प्रभावित हैं क्योंकि दोनों की पसंद मिलती जुलती है। कोहली ने 2021 सत्र के अंत में कप्तानी से हटने का फैसला किया था जिसके बाद फाफ डू प्लेसी को टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव अविश्वसनीय होता है।

फाफ डू प्लेसी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उनके साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय है।  मैं जिनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल है। वह क्रीज पर मुझे काफी ऊर्जा से भर देते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है, वह शानदार है। पता नहीं मैदान पर कैच लपकते हुए वह इतनी ऊर्जा कैसे बरकरार रह पाता है। हम दोनों बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम टीम के लिए अच्छे कैच लपकें। ’ कोहली भले ही अब कप्तान नहीं हों लेकिन उनकी सुझाव और क्षेत्ररक्षण करने वाली इकाई की ऊर्जा को बढ़ाने में उनकी भूमिका के डुप्लेसी मुरीद हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह क्षेत्ररक्षकों का सजाने में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है। जहां तक टीम का संबंध है तो वह काफी चीजों में अगुआई करता है लेकिन क्षेत्ररक्षण ऐसा विभाग है जहां वह मैदान में लय तय करता है और ऊर्जा भरता है।  मैदान के बाहर भी कोहली से डुप्लेसी काफी प्रभावित होते है, उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों खाना पसंद करते हैं और हम अपने फैशन पर भी काफी बातें करते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, उसके लिए एक दूसरे को फोटो भेजते हैं। लेकिन घड़ियों के मामले में तो वह शानदार है जिनके लिए वह जुनूनी है। 

ये भी पढ़ें : फुटबॉल मैच के बाद दर्शक और खिलाड़ियों के बीच झड़प, पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी