Kanpur: आचार संहिता का मखौल उड़ाना पड़ेगा भारी; शिकायत मिलने पर 15 मिनट में पहुंचेगी टीम, होगी कड़ी कार्रवाई
सी विजिल एप पर शिकायत कर सकते मतदाता, शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा
कानपुर, अमृत विचार। अब आचार संहिता का मखौल उड़ाने वालों की खैर नहीं। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को एक सुविधा दी है। सी विजिल एप पर मतदाता या और कोई आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। जिसके बाद 15 मिनट में दस्ते के पहुंचते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं अगर मतदाता अपना नाम गोपनीय नहीं रखेगा तो 50 मिनट में उसके मोबाइल पर कार्रवाई के ब्योरे का संदेश आ जाएगा।
अपने मोबाइल पर सी विजिल एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति शराब बांटने, साड़ी, रुपये बांटने, मतदाताओं को प्रलोभन देने, बिना परमिशन किसी के घर या प्रतिष्ठान पर बैनर व पोस्टर लगाने और आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेगा। इसके लिए मौके पर एप से खींची फोटो या वीडियो बनाकर भेजनी होगी। मोबाइल में पहले से खींची फोटो और वीडियो मान्य नहीं होगी। मौके पर फोटो खींचने या वीडियो बनाने से गूगल मैप से लोकेशन की जानकारी भी एप के माध्यम से शिकायत के साथ देनी होगी।
एप पर दर्ज शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इसके पांच मिनट के अंदर शिकायत में दी गई लोकेशन के आसपास मौजूद उड़नदस्ता पहुंचेगा। उड़नदस्ते को मौके पर पहुंचने में 15 मिनट लगेंगे। उड़न दस्ते को 30 मिनट में जांच कर अपनी रिपोर्ट संबंधित एआरओ को देनी होगी। इसके 20 मिनट बाद एआरओ कार्रवाई करेंगे। अगर शिकायत करने वाला एप पर अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी न देकर अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहेगा तो कार्रवाई की जानकारी उस तक नहीं पहुंचेगी।