Unnao: सराहनीय: पुलिस के प्रयास से 37 विवादित दंपतियों में हुई सुलह; गिले-शिकवे भूलकर फिर एक-दूजे के हुए

महिला हेल्प डेस्क व परिवार परामर्श केंद्र का सराहनीय प्रयास जारी

Unnao: सराहनीय: पुलिस के प्रयास से 37 विवादित दंपतियों में हुई सुलह; गिले-शिकवे भूलकर फिर एक-दूजे के हुए

उन्नाव, अमृत विचार। आपसी मनमुटाव के बाद थाना व कोतवालियों तक पहुंचे पति-पत्नियों के विवाद को सुलह समझौता से निस्तारित कराने के लिए जारी मुहिम के तहत रविवार को परिवार परामर्श केंद्र व महिला हेल्प डेस्को में विवादित जोड़ों को बुलाया गया। दंपतियों व उनके परिजनों की काउंसिलिंग के बाद 37 जोड़े गिले शिकवे भूलकर फिर साथ रहने को राजी हुए। इसके बाद उन्हें खुशी-खुशी घर भेज दिया गया।  

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देश पर रविवार को पुलिस परिसर में परिवार परार्मश केंद्र व थानों व कोतवालियों की महिला हेल्प डेस्क में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आपस में वार्ता कराई गई। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र व महिला थाना से 10, गंगाघाट कोतवाली से पांच, दही व बीघापुर थाना से तीन-तीन, बांगरमऊ व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना बीघापुर से दो-दो, बेहटा मुजावर व सोहरामऊ से एक-एक जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। 

इसमें प्रभारी परिवार परामर्श समिति डा. आशीष श्रीवास्तव व सलाहकारों में डा. मनीष सिंह सेंगर, पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह, महिला दरोगा मधु श्रीवास्तव, एसओ महिला थाना अर्चना, महिला मुख्य आरक्षी मिथिलेश कुमारी, कमलेश कुमारी, महिला आरक्षी अंजूला त्रिपाठी, अंशू रानी, प्रीति, साधना,  श्वेता, राखी, पूजा पाल, सेविका, लक्ष्मी, सुधा गोस्वामी, आंचल, शिखा सेंगर, अर्चना, पूजा शर्मा भी रहीं।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: महिला वोटरों पर रहेगी सभी दलों की निगाहें; जुलूसों पर प्रशासन रखेगा नजर, बिना अनुमति के होंगे कार्यक्रम