बदायूं: शिकायत के बाद भी बंद नहीं हुई शराब की अवैध बिक्री, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बदायूं: शिकायत के बाद भी बंद नहीं हुई शराब की अवैध बिक्री, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बदायूं, अमृत विचार: बिनावर क्षेत्र में कई बार शिकायत करने के बाद भी अवैध रूप से शराब बेचे जाने का सिलसिला जारी है। सात मार्च को ग्राम पंचायत ब्यौर के मझरा शकूरपुर की महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो गुरुवार को महिलाओं ने गांव में प्रदर्शन किया। गांव में शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की। 

गांव शकूरपुर निवासी महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर बताया था कि गांव में अवैध शराब बिकने की वजह से महिलाओं को परेशानी है। लोग शराब पीकर गलियों में घूमते हैं और महिलाओ से छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया। 

जिला आबकारी अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने पुलिस की शह पर गांव में शराब बिकने का आरोप लगाया। कहा कि इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं ने शराब की बिक्री रुकवाने की मांग की है। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। दबिश दी थी लेकिन किसी के पास भी शराब बरामद नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पशुधन मंत्री की गाड़ी के सामने आ गया गोवंश, हादसा होने से टला

ताजा समाचार

मुरादाबाद : तंग गलियों में मुश्किल है आग पर काबू पाना, असालतपुरा की घटना याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
बहराइच: शराब की दुकान के सामने जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
मुरादाबाद : जिले में फिर सक्रिय हुए चाइल्ड केयर यूनिट, आदर्श आचार संहिता के बाद डीएम करेंगे कार्यालय का आरंभ
मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश