समर हॉलीडेज में ये रहे आपके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन

समर हॉलीडेज में अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार कहां जाएं,कौन सी जगह आपके बजट के हिसाब से उपयुक्त रहेगी तो आपकी जानकारी के लिए हम लेकर आये हैं भारत में ही कुछ बेहतरीन जगह जहाँ आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार जाना चाहेंगे तो चलिए आपको बताते हैं कुछ हिल स्टेशन के अलावा कुछ अन्य घुमने वाली जगहों के नाम
मनाली, शिमला भी है बेस्ट ऑप्शन
गर्मियों में घूमने के लिए देश में कई जगह हैं, लेकिन अगर आप अपने क्षेत्र की गर्मीं से राहत पाना चाहते हैं तो जैसे मनाली, शिमला, जैसे हिल स्टेशन आपके लिए अच्छे होंगें क्योंकि यहां का तापमान और प्राकृतिक दृश्य आपको यहाँ बार-बार बुलाएगा। सर्दियों के समय ये दोनों ही बर्फ की चादर से ढक जाती हैं, जो देखने में एकदम स्वर्ग जैसी लगती हैं। शिमला में जाखू मंदिर, तारा देवी मंदिर और काली बाड़ी जैसे मंदिर जा सकते हैं। वहीँ ऐतिहासिक आकर्षणों के लिए, कुथार किला, अन्नान्डेल और वाइसरेगल लॉज हैं भी जा सकते हैं। मनाली में हिडिम्बा मंदिर और वशिष्ठ मंदिर जैसे आकर्षणों की यात्रा कर सकते हैं। थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको बशेश्वर महादेव मंदिर और बिजली महादेव मंदिर जैसे अन्य धार्मिक आकर्षण भी देखने को मिल जाएंगे।
कश्मीर भी रहेगा बेस्ट
जम्मू और कश्मीर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में एक खास जगह बनाए हुए है। कश्मीर का दीदार करने के लिए न सिर्फ देश के बल्कि विदेशी पर्यटक भी लाखों की संख्या में यहां घूमने के लिए आते हैं। यहाँ के गुलमर्ग का नज़ारा भी आपने आप में प्राकृतिक सुन्दरता को समेटे हुए है यहाँ पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। गुलमर्ग बर्फ से ढके पहाड़ों, सदाबहार पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। कश्मीर से गुलमर्ग की दूरी 205 किमी है।
सिक्किम भी है बेमिसाल
वैसे तो सिक्किम छोटा सा राज्य है और यहाँ घूमने के लिए आप कहीं भी निकलेंगे तो आपको कुछ ख़ास ही दिखेगा।यहाँ पर आप चांगू लेक भी जा सकते हैं जी कि गंगटोक से मात्र 40 कि.मी. की दूरी पर है। ग्लेशियरों के पिघलने से इस यह लेक बनती है जो कि सर्दियों में बर्फ से ढक जाती है। बता दें कि इसी लेक से होते हुए नाथू ला दर्रा जा सकते हैं। बहती नदी और फूलों से भरी ये घाटी जन्नत का अहसास कराती है। ये 'फूलों की घाटी' नाम से मशहूर है। सिक्किम में एक सैनिक का मंदिर है जवान हरभजन सिंह का ये मंदिर चांगू लेक से जरा ऊपर मौजूद है। सैनिकों का मानना है कि बाबा आज भी उनके आसपास मौजूद रहते हैं।
दिल्ली के नजदीक की कुछ जगहें
राजधानी दिल्ली से असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यरण, सुरजकुंड, अलवर, भानगढ़, मुरथल, दमदमा झील, आगरा-ताजमहल, मथुरा, वृन्दावन, नीमराना फोर्ट की दूरी अधिक नहीं है आप इन जगहों पर एक दिन में घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कम बजट में शादी को बनाना चाहते हैं यादगार, गोवा के इस शानदार डेस्टिनेशन पर करें वेडिंग प्लानिंग