Unnao: आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जायेगा पीएचसी शुक्लागंज; शासन ने बदला सरकारी अस्पताल का नाम

Unnao: आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जायेगा पीएचसी शुक्लागंज; शासन ने बदला सरकारी अस्पताल का नाम

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में राजधानी मार्ग शुक्लागंज स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को अच्छा और बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग बराबर प्रयास कर रहा है। इधर शासन ने सरकारी अस्पताल का नाम बदल दिया है। अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से पीएचसी जाना जायेगा। जल्द ही पीएचसी द्वारा पर लगे बोर्ड को हटवाकर नये नाम का बोर्ड भी लगवाया जायेगा।

बता दें शुक्लागंज व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपना इलाज कराने के लिये न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज पहुंचते हैं। दशकों पुराने स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिये प्रयास कर रहा है। इधर कुछ सालों पहले पीएचसी का कायाकल्प हुआ था। 

जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नाम बदलकर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज रखा गया था। जिसके बाद एक बार फिर दोबारा स्वास्थ्य केन्द्र का शासन की ओर से नाम बदला गया है। अब सरकारी अस्पताल को आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से जाना जायेगा। 

प्रभारी चिकित्साधिकारी सिकंदरपुर सरोसी डा. विकास आनंद ने बताया कि शासनादेश के तहत नाम बदला गया है। पीएचसी प्रभारी डा. रवि सचान ने बताया कि जल्द ही नये अस्पताल का बोर्ड लगाया जायेगा।

5 शहरी और 31 ग्राम अस्पताल के बदले नाम

सीएमओ डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि शासन ने जिले के 5 शहरी और 31 ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा गया है। शहरी क्षेत्र में शुक्लागंज का पीएचसी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर; हादसे में डॉक्टर व मरीज की मौत...जानें मामला

ताजा समाचार