अनिल कुंबले ने कहा- विराट कोहली की आक्रामकता उनकी टीम को जरूरी जज्बा देती है

अनिल कुंबले ने कहा- विराट कोहली की आक्रामकता उनकी टीम को जरूरी जज्बा देती है

बेंगलुरू। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता से हैरान हैं और उनका मानना है कि मैदान पर उनकी आक्रामकता, वह जिस भी टी20 टीम के लिए खेलते हैं, उसे जरूरी जज्बा देती है। कुंबले इसे कोहली की सबसे बड़ी विरासत मानते हैं जो आईपीएल के सभी 16 सत्र में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

अनिल कुंबले ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं इसे प्रदर्शन में निरंतरता कहूंगा। जब मैं आरसीबी का हिस्सा था तो मैंने उसे आरसीबी में देखा था जहां अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद उसने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उसकी फिटनेस, वह जिस तरह क्रिकेट खेलना चाहता है उस तरीके और सफेद गेंद के क्रिकेट में उसके प्रदर्शन में बदलाव आया।

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में हम उसकी महानता के बारे में जानते हैं। टी20 में भारत के लिए उसके प्रदर्शन की निरंतरता शानदार है। वह जिस तरह की आक्रामकता और रवैया मैदान में लेकर आता है उससे टीम को जज्बा हासिल करने में मदद मिलती है। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कोहली को आधुनिक युग के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक करार दिया।

आरसीबी के कोच के रूप में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले माइक हेसन ने बताया कि मैदान के बाद वह काफी धैर्यवान हैं। उन्होंने कहा, आपने मैदान पर उसके बारे में बात की लेकिन वह मैदान के बाहर बहुत शांत है। जब युवा खिलाड़ी टीम में आता है या कोई विदेशी खिलाड़ी वह उन्हें जानने में समय बिताता है।

ये भी पढ़ें : FIH World Ranking : भारतीय पुरुष हॉकी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसकी, महिला टीम नौवें स्थान पर 

ताजा समाचार