IND vs AUS : महान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद बनाते हैं...रोहित शर्मा ने विराट कोहली का किया समर्थन 

IND vs AUS : महान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद बनाते हैं...रोहित शर्मा ने विराट कोहली का किया समर्थन 

मेलबर्न। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर विराट कोहली के संघर्ष को लेकर चिंताओं को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए टीम में लंबे समय के अपने साथी का पूर्ण समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा, ‘आधुनिक समय के महान खिलाड़ी अपने रास्ते को खुद तय कर लेते हैं’। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर कोहली ने पांच पारियों में पांच, 100 नाबाद, सात, 11 और तीन रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 31.50 रन का रहा है। खुद भी खराब दौर से गुजर रहे रोहित को लय हासिल करने की उम्मीद है। जब उनसे कोहली के संघर्षों के बारे में सवाल पूछा गया तो चेहरे पर मुस्कान के साथ इसका जवाब दिया। जब एक पत्रकार ने रोहित से पूछा कि खराब दौर से गुजर रहे मौजूदा युग के किसी महान खिलाड़ी को आप सलाह देना पसंद करेंगे या उनके हालात पर छोड़ देंगे। 

भारतीय कप्तान ने कहा, आप ने ही कहा कि वह मौजूदा दौर के महान खिलाड़ी है। मौजूदा दौर के महान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद तय कर लेते हैं।’’ कोहली एमसीजी में नेट अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले सबसे शुरुआती बल्लेबाजों में से एक थे और रोहित प्रमुख बल्लेबाजों में सबसे आखिरी में अभ्यास करने पहुंचे। भारतीय कप्तान ने आखिरी 20 मिनट में सिर्फ दो शॉट खेले और बाकी गेंदों को विकेट के पीछे जाने दिया। वह गेंद पर आक्रमण करने की अपनी नैसर्गिक प्रवृत्ति को नियंत्रित करने की कोशिश करते दिखे। 

अभ्यास के दौरान रोहित गेंदबाजों खासकर हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा से चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने को कहा। इस दौरान वहां लगभग 500 की संख्या में मौजूद प्रशंसकों में से किसी ने कहा,  रोहित भाई पुल मारो ना। रोहित से जब उनकी बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ा चिढ़ते हुए कहा,  इसके बारे में चिंता न करें। मुझे लगता है कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इस बारे में हमें टीम के अंदर चर्चा करनी चाहिये।  मुझे हर संवाददाता सम्मेलन में इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहिए।

टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह तनुष कोटियान के चयन के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने एक बार फिर चुटिले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कहा, कुलदीप के पास वीजा नहीं है। रोहित ने फिर बताया कि कुलदीप चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं है। उन्होंने कहा,  अक्षर अभी पिता बने हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं तनुष बुरा गेंदबाज है लेकिन वह यहां विकल्प के तौर पर है।’’ पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है और इसके आखिरी दो मैच मेलबर्न और सिडनी में होंगे।

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : 'ऋषभ पंत-शुभमन गिल और जायसवाल एक ही नाव पर सवार हैं...', बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कप्तान रोहित शर्मा

ताजा समाचार

Sambhal News: चंदौसी की बावड़ी की खुदाई पांचवे दिन भी जारी, निरीक्षण करने पहुंची एएसआई टीम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल घाट पर कार्यक्रम का आयोजन: कानपुर महापौर समेत पार्षदों ने यादों को किया नमन
UP Board: 10वीं व 12वीं की मार्कशीट में यूपी बोर्ड करने जा रहा व्यापक स्तर पर बदलाव, ये होगी खासियत
दिल्ली सरकार के विभागों ने ‘AAP’ की योजनाओं से बनाई दूरी, कहा- निजी जानकारी शेयर न करें
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: केजरीवाल का दावा
फतेहपुर में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला: बचाने आई बेटी भी हुई घायल