Kanpur News: आचार संहिता के फेर में फंस न जाए जरीब चौकी अंडरपास, सेतु निगम के अधिकारी ये बोले...
कानपुर में आचार संहिता के फेर में न फंस जाए जरीब चौकी अंडरपास

कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित डबल लेयर अंडरपास की डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, लेकिन सेतु निगम को नहीं मिली है। दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी को 17 नवंबर को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सेतु निगम के महाप्रबंधक को सौंपनी थी लेकिन कंपनी के अधिकारी कल आएंगे…समय नहीं मिला… जैसा बहाना बना रहे हैं।
इस लापरवाही के चलते डर यह है कि कभी भी चुनाव आचार संहिता लग जाएगी और प्रोजेक्ट कम से कम चार माह तक मंजूरी के लिए लटक जाएगा। सेतु निगम के अधिकारी भी कंसलटेंट की बहानेबाजी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास से आईआईटी तक जीटी रोड के समानांतर जरीब चौकी समेत 14 रेलवे क्रासिंग के कारण जाम लगता है। यही वजह है कि रेलवे अब एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने की बात कर रहा है। जरीब चौकी क्रासिंग पर पहले मल्टी डायमेंशन पुल बनाया जाना था लेकिन यह पुल एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण में बाधा बनता।
यही वजह है कि अंडरपास का प्रोजेक्ट तैयार किया गया। सेतु निगम ने दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर प्रदेश का पहला डबल लेयर मल्टीडारेक्शन अंडरपास बनाने की योजना तैयार की। सेतु निगम के एमडी से प्रोजेक्ट को सहमति मिलने के बाद अंडरपास की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी को सौंपी गई थी।
इसके साथ ही जनसुविधाओं से जुड़े संसाधनों को हटाने के लिए सेतु निगम ने नगर निगम, जलकल, जल निगम, स्मार्ट सिटी समेत करीब 10 विभागों से यूटिलिटी शिफ्टिंग की रिपोर्ट मांगी थी। विभागों ने रिपोर्ट दे दी।
कंसलटेंट को अपनी डीपीआर नवंबर में देनी थी लेकिन उसने नहीं दिया। ऐसे में प्रोजेक्ट फंस गया है। सांसद सत्यदेव पचौरी की कोशिश थी कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इस प्रोजेक्ट को मंजूर करा लिया जाए ताकि जनता को यह उम्मीद जगे की प्रोजेक्ट धरातल पर आएगा पर ऐसा होता अब नहीं दिखा रहा है।
डीपीआर में कहां देरी हो रही है। इस संबंध में सेतु निगम के महाप्रबंधक से बात करूंगा। प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाना मेरी प्राथमिकता में है।- सत्यदेव पचौरी, सांसद
ये भी पढ़ें- Holi 2024: होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण...त्योहार पर नहीं होगा असर, इस दिन खेला जाएगा रंग, जानें- डेट