रामोत्सव में हुई राम की शक्ति पूजा.., रामकथा पार्क में दशावतार और रामायण के प्रसंगों ने दर्शकों को मोहा

अयोध्या, अमृत विचार। रामकथा पार्क में शनिवार शाम महाप्राण निराला की राम की शक्ति पूजा का कथक शैली में प्रस्तुतीकरण सभी को विभोर कर गया। दिल्ली से आई शालीना चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ राम रावण के युद्ध में विजय के लिए शक्ति का आह्वान करने और पूजन की संपूर्णता के लिए नीलकमल के बजाए अपने नेत्रों के समर्पण की कथा ने दर्शकों को बांधे रखा।
गाजियाबाद से आई नीलाक्षी राय के दल ने सृष्टि के आरंभ से नारायण के अवतारों की कथा बेहद सधे अंदाज में प्रस्तुत करके भक्तिमय वातावरण बना दिया। योगराज पवार के पढंत बोल, विजय परिहार का गायन, अभिषेक का तबला और मेहराब का सितार सब कुछ मानों बोल रहा था। अलीगढ़ से आई पूनम सारस्वत के दल ने रामाष्टकम की प्रस्तुति की।प्राची गोस्वामी, सोनम चक्रवर्ती, दिशा, दर्शिका, आंचल, दिव्या, तान्या और संजय बघेल सह कलाकार के रूप में थे।
वाराणसी से आए सागर विश्वकर्मा ने भगवान शंकर की स्तुति से आरंभ अपनी नृत्य नाटिका में नमामी भक्त वात्सलम पर समूह कथक नृत्य करके अपनी भक्ति प्रकट की। गोवा से आए कृपेश गांवकर के दल ने पारंपरिक कुणबी लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
गाजियाबाद से आए चंचल प्रसाद ने संगीता और ईप्सा के साथ मिलकर सबसे पहले हनुमान जी की वंदना की। समूह में कलाकारों का तालमेल और अभिनय दोनों भक्ति भाव को दर्शकों तक पहुंचा रहे थे तो अगली प्रस्तुति में शुद्ध धमार विलंबित ताल में प्रस्तुत करके कथक की बारीकियों से परिचित कराया। दल की अर्पिता भारद्वाज की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने पर FIR,फेसबुक से मांगी जानकारी