Unnao: इतना बड़ा कार्यक्रम और आपने मुझे सूचना देना उचित नहीं समझा...साक्षी महाराज ने मंच पर SDM की लगाई क्लास, देखें- VIDEO

उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने मंच पर एसडीएम की क्लास लगाई

Unnao: इतना बड़ा कार्यक्रम और आपने मुझे सूचना देना उचित नहीं समझा...साक्षी महाराज ने मंच पर SDM की लगाई क्लास, देखें- VIDEO

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के भगवंत नगर विधानसभा में बीते दिनों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी सूचना सांसद साक्षी महाराज को नहीं दी गयी। कार्यक्रम की सूचना सांसद साक्षी महाराज को न देने पर उन्होंने मंच पर एसडीएम की क्लास लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

बता दें कि अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तीसरी बार भी विश्वास जताते हुये उन्हें उन्नाव से सांसद का टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट की घोषणा होने के बाद से साक्षी महाराज लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। 

उन्नाव में दो दिन पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत सभी 6 तहसीलों में 350 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था। जिसमें सदर, बांगरमऊ, हसनगंज, सफीपुर, पुरवा, भगवन्तनगर विधानसभा में सभी विधायकों ने पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया था। क्षेत्र में भ्रमणशील रहे सांसद साक्षी महाराज को भगवंत नगर विधानसभा में हुये कार्यक्रम की जानकारी नहीं हुयी जिस पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की। 

सोशल मीडिया पर 56 सेकंड के वायरल वीडियो में साक्षी महाराज ने एसडीएम बीघापुर क्षितिज द्विवेदी से कहा कि मै चुनाव लड़ने वाला हूँ, इतना बड़ा कार्यक्रम है और आपने यह भी उचित नहीं समझा कि मुझे सूचना दें। मैं धन्यवाद करूंगा अपने शिष्य का जिन्होंने मुझे अचलगंज में ही बता दिया।

मुझे लगा इतना बढ़िया मौका नहीं छोड़ना चाहिये। एक कन्या का भी कन्यादान लेना भागवत की कथा के बराबर होता है यहां तो 27 जोड़ों का कन्यादान है। मैंने सोचा शिवरात्रि के दिन हमारे भाग्य खुल गये। मैंने एक सेकंड भी नहीं लगाया और मैं वैसे भी भगवंत नगर विधायक आशुतोष की बात कभी टालता ही नहीं हूं। आज भगवान शंकर का दिन है और उनका नाम भी आशुतोष है तो आशुतोष की बात कैसे टाल दी जाती। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: राम मंदिर दर्शन के लिए गए छह जिगरी दोस्त, घर आई मौत की खबर, सोशल मीडिया में वो आखिरी सेल्फी...